क्या हादसे के इंतज़ार में है बिजली विभाग के अधिकारी …मंगला क्षेत्र में विधुत व्यवस्था बेहाल ….किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर समझ लेंगे अधिकारी -रमेश पटेल
बिलासपुर। मंगला वार्ड नं 13 में बिजली व्यवस्था की लापरवाही अब लोगों की जान पर बन आईं है। कहीं पेड़ों की टहनियाँ हाई वोल्टेज तारों को छू रही हैं, तो कहीं ट्रांसफार्मरों के बॉक्स खुले पड़े हैं। बरसात के मौसम में ये स्थितियां और भी खतरनाक हो गई हैं। गीली टहनियाँ करंट प्रवाहित कर सकती हैं, जिससे जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है।अमन विहार चड्ढाबाड़ी क्षेत्र में बीते सप्ताह भर से एक पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर एक घर की दीवार पर टिकी हुई है। यह टहनी बिजली की तारों से लिपटी हुई है, जिससे लगातार करंट का खतरा बना हुआ है। वार्ड पार्षद रमेश पटेल ने बताया है कि इसकी सूचना बिजली विभाग को

दी जा चुकी है, लेकिन सप्ताह भर होने को हैं अभी तक अधिकारियों की नींद नही खुली है इसके अलावा अमन विहार फेस 1 से 7 तक लगभग 35 से 40 खंभे हैं, लेकिन किसी में भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। जैसे ही शाम होती है, लोग मोबाइल की टॉर्च या गाड़ियों की लाइट के सहारे काम चला रहे हैं। कई बार इसकी भी शिकायत बिजली विभाग और नगर निगम दोनों से की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। वही बिजली विभाग कीलापरवाही का भुगतान आम जनता को न हो यह डर बना हुआ है ,यहाँ के पार्षद रमेश पटेल ने स्पस्ट रूप से बोला है कि अगर विभाग शिकायतों को अनदेखा करता है और वार्ड में इस वजह से कोई भी घटना/दुर्घटना होता हैं तो इसका पूरा जिम्मेदार विभाग का होगा ,

देखा जा रहा है कि बिजली विभाग में जरूरी शिकायतों पर भी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिस वजह से बड़ी बड़ी दुर्घटना घट जा रही है ऐसे में विभाग के उच्च पदों में एयरकंडीशन में बैठे अधिकारियों को लोगों की समस्या को समझना होगा केवल दुर्घटना होने का इंतज़ार न करे।
