Bilaspur :स्वतंत्रता दिवस पर मूँगेली नाका के व्यापारियों ने बूंदी सेव वितरण कर धूमधाम से मनाया कार्यक्रम…सुशांत शुक्ला एवं अनिल टाह रहे मुख्य अतिथि

बिलासपुर/ “शहर के ग्रीन गार्डन के पास मुंगेली नाका चौक में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ स्थानीय व्यापारियों के द्वारा आयोजन भव्य रूप से किया गया

,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह रहे ,इस अवसर पर अतिथियों ने उपस्थित व्यापारियों समेत आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आजादी के संघर्षों को याद रखना चाहिए और देश को आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए

। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह ने कहा कि हमे जनहित में कार्य करना चाहिए क्योंकि जब तक देश के नागरिको की उन्नति नही होगी तो देश का विकास भी संभव नहीं है । आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम स्थल से आमनागरिको समेत राहगीरों को बूंदी-सेव का वितरण किया गया ,
कार्यकम को सफल बनाने में मुंगेली नाका के व्यापारी शारदा टेंट हाऊस के महेन्द्र कुमार सवन्नी, नीरज शर्मा, भूपेन्द्र त्रिपाठी, विनोद पटेल, संतीश रेलवानी, सुदीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जेमा, जुगल किशोर शर्मा, दिनेश माटोलिया, मनीष अग्रवाल, श्रीराम यादव, संतोष देवांगन, संतोष कारडा, श्याम चिमनानी, कमल चिमनानी, दिलबाग छाबड़ा, जित्तू किशनानी,अमित गुप्ता,जित्तू बजाज सहित मुंगेली नाका के समस्त व्यापारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
