शहर में चल रहे दर्जन भर अवैध च्वाईस सेंटर …सरकारी सेवाओं के नाम से लोगों को लुटा जा रहा

बिलासपुर/ शहर में लगभग दर्जन भर अनाधिकृत लोक सेवा एवं च्वाईस सेंटर खुलेआम चल रहे हैं यहाँ गैर तरीके से शासकीय योजनाओं के नाम से लोगों को लूटने का काम धंधा किया जा रहा है ,मुख्य तौर पर केवल तैयबा चौक से ताज मस्जिद जाने वाले मार्ग में 3 च्वाईस / लोक सेवा केंद का संचालन किया जा रहा है इनके द्वारा  बकायदा च्वाईस सेंटर का बोर्ड लगाकर लोगों को और प्रशासन को धोखा दिया जा रहा है

,इसके अलावा नेहरू चौक ,सकरी ,सरकंडा में फ़र्जी सेंटर खुलेआम संचालित किये जा रहे हैं ,इनके द्वारा लोगों को फसाकर  मोटे रकम वसूल कर फर्जी दस्तावेज तक दे दिया जा रहा है ।
इस संदर्भ में शहर में  अनाधिकृत संचालित च्वाईस / लोक सेवा केंद को बंद कराने जिला कलेक्टर समेत जिला प्रबंधक को कार्यवाही के लिए शिकायत किया गया है ।
अब देखना है कि जनहित में शासन प्रशासन और आमजनता को बेवकूफ बनाने वाले इन अनाधिकृत संचालित च्वाईस / लोक सेवा केंद्रों पर कब तक कार्यवाही किया जाता हैं ताकि लोगों को बेवकूफ बनने से बचाया जा सके।

You missed