विज़न विस्तारा लेकर आया युवराज पार्क, अब घर का सपना होगा पूरा ,,जहां जगह बहुत है लेकिन मौका सीमित…
मात्र 18 लाख से प्रारंभ टीएनसी-रेरा अप्रूव्ड सुरक्षित निवेश का सुनहरा अवसर…
शहर से लगा ,सर्वसुविधायुक्त ,90 प्रतिशत बैंक लोन …
बिलासपुर। मकान बनाने का सपना अब मुश्किल नही ,,मध्यम और सभी तरह के आय वालों के लिए घर और निवेश का सुनहरा अवसर लेकर आया है *विजन विस्तारा ” यहाँ युवराज पार्क जो शहर के उसलापुर, सकरी के पास आशमा सिटी के पीछे पुर्णता विकसित हो रहा है। यहां आपको मिलेगा आपके बजट के अनुरूप सर्व सुविधाओं से सुसज्जित प्लॉट, जो आपके सपनों को साकार करने के साथ-साथ आपके निवेश को भी सुरक्षित बनाएगा।इस विजन के संदर्भ में डायरेक्टर अविरल शर्मा ने बताया कि…
खासियत -1
*साढ़े चार एकड़ में फैला युवराज पार्क** जिसमें 200 से अधिक आकर्षक प्लॉट्स बिलासपुर शहरवासियों को नया आयाम देगा, यह प्रोजेक्ट पूरी तरह **टीएनसी एवं रेरा अप्रूव्ड** है, जिससे खरीदारों को मिलती है पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता की गारंटी।
खासियत -2
युवराज पार्क सिर्फ एक कॉलोनी नहीं, बल्कि यह एक **सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप** है, युवराज पार्क में *
*-भव्य मुख्य द्वार*
*सुंदर और हरा-भरा गार्डन
* शांति और आस्था का प्रतीक मंदिर
* 24×7 बिजली और पानी की सुविधा
* पूरी तरह सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण
* लोकेशन *एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बड़े-बड़े स्कूल, अस्पताल और अन्य आवश्यक सुविधाएं*
* बैंक सुविधा में 90 प्रतिशत लोन
ऐसे में रहने और निवेश – दोनों के लिहाज से यह प्रोजेक्ट एकदम सही विकल्प साबित हो सकता है।
खासियत-3
* आपको यंहा प्लॉट्स मिल रहे हैं मात्र ₹1821 प्रति स्क्वायर फीट की दर पर। जिसमें हर साइज के प्लॉट उपलब्ध हैं, ताकि आप अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार चयन कर सकें।
ग्राहकों के लिये -उपहार
विजन विस्तारा में ग्राहकों के लिए भी खास ऑफर भी रखा है। 29 अगस्त को होने वाले ग्रैंड भाव लॉन्चिंग*कार्यक्रम में यदि आप अपना प्लॉट बुक कराते हैं तो आपको न सिर्फ सबसे किफायती दर का लाभ मिलेगा बल्कि साथ ही स्कूटी सहित कई आकर्षक उपहार मिल सकेंगे ।
शहर से रिश्ता–
युवराज पार्क का उद्देश्य सिर्फ जमीन बेचना नहीं है, बल्कि बिलासपुर शहरवासियों को एक *आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाओं से भरपूर जीवनशैली* उपलब्ध कराना है। शहर की भीड़भाड़ से दूर, लेकिन हर सुविधा के पास – यही है इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत।
आप अपना घर बनाने या निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। विजन विस्तारा का युवराज पार्क आपके सपनों को पंख देने के लिए तैयार है।
**याद रखें – जगह बहुत है, लेकिन मौका सीमित। जल्दी आएं, जल्दी पाएं।**
