पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंगला वार्ड 13-14 में किया गया ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुरुआत …

Bilaspur : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो गए हैं. इस अवसर पर   पूरे देश मे बीजेपी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया है. मोदी जी स्वयं ही कई प्रदेशों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत आज करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो गए. इस मौके पर बिलासपुर शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता पखवाड़ा का प्रारंभ किया गया इसी कड़ी में  वार्ड ने 13 एवं 14 मंगला में वार्ड पार्षद रमेश पटेल के नेतृत्व में बीजेपी  कार्यकर्ता समेत स्थानीय  एनजीओ  सहित वार्ड के नागरिकों ने  “सेवा पखवाड़ा” शुरू किया है. इस देश व्यापी कार्यक्रम के संदर्भ में पार्षद रमेश पटेल के कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का अवसर है

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ब्रम्हांड के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा जी है वैसे ही भारत देश को विकसित करने वाले शिल्पीकार यशस्वी नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन   सतायु दीर्घायु स्वस्थ निरोग कामनाओं के साथ शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मात्र उनका जन्मदिन नहीं, अपितु उनके स्वच्छता के प्रति योगदान, सार्वभौमिकता, प्रेरणा,जनभागीदारी, स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों का प्रतिबिम्ब है।

उन्होंने ‘स्वच्छ भारत मिशन’को जन आंदोलन का रूप दिया,जिसमें उनके आह्वान पर देश के सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हुए। उन्होंने व्यक्तिगत सफाई के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया एवं उनके अथक प्रयासों से लाखों लोगों का जीवन सुरक्षित एवं स्वस्थ हुआ।आज ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत मंगला क्षेत्र के फूटहा तालाब,पटवारी तालाब समेत मंदिर एवं रोडो की सफाई किया गया ,आज के महाअभियान में विशेष रूप से वार्ड 14 पार्षद हेमंत मरकाम, सलाम भाई, दारा सिंह राजपूत मंडल उपाध्यक्ष, दाऊ शुक्ला ngoजिलाअध्यक्ष, सलामुद्दीन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ओंकार पटेल युवा मोर्चा कार्यकारी सदस्य प्रदेश ,लव पटेल, संदीप शर्मा, रोहित यादव ,मोहित पटेल, विशन यादव, रीना झा, जयंती सोनी, वीणा तिवारी, विवेक सैनी, जितेंद्र बारी, अभिमन्यु सूर्यवंशी, अशोक कश्यप ,अमित सिंह ठाकुर ,राजू तिवारी, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, रोहित यादव, तारकेश्वर मिश्रा ,आयुष यादव, राम प्रसाद कश्यप, राम प्रताप पटेल, कार्तिक पटेल, अर्जुन केवट, भूवन केवट, गोविंद पटेल, संतोष रजक एवं सभी बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सहसंयोजक सहित एनजीओ के सफाई कर्मी भाई एवं बहनों ने ‘सेवा पखवाड़ा’ में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दी।