Bilaspur में बन रहा CG का सबसे बड़ा पंडाल… आदर्श दुर्गोत्सव समिति के गौरवशाली 50वें “स्वर्ण जयंती वर्ष” पर होंगे 10 दिन विविध भव्य आयोजन…जाने आयोजन में क्या और कब

Bilaspur शहर के आदर्श दुर्गोत्सव समिति सुभाष नगर, गोंडपारा में नवरात्रि पर माँ दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना के साथ इस नवरात्र के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में समिति के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष को समिति ने नवरात्रि महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।


इस संदर्भ में पत्रकारों से  चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र कार्यक्रम को वृहद् एवं भव्य रूप से करने का निर्णय लि जिसके अंतर्गत आदर्श चौक में यह करना संभव नहीं था अतः सभी सदस्यों ने सामहिक रूप से यह भव्य कार्यक्रम बिलासपुर की जीवन दायनी माँ अरपा नदी के तट पर प्रस्तावित रिवर व्यू रोड में करने का निर्णय लिया ।


समिति ने यह निर्णय लिया की आदर्श चौक में भी पूरी साज सज्जा के साथ माता रानी की मूर्ति स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना की जायेगी साथ ही साथ एक भव्य नवरात्र महोत्सव प्रस्तावित रिवर व्यू रोड में सुनिश्चित किया है। साथ ही साथ 10 दिवसीय महोत्सव मनाने का मुख्य कारण यह है की ज्यादा से ज्यादा श्र‌द्धालु सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन लाभ ले सके व पूरे छत्तीसगढ़ वासी इस आयोजन में शामिल हो सके ।


कार्यक्रम का आरम्भ दिनांक 21 सितम्बर 2025 दिन रविवार शाम 6 बजे से माता रानी का आगमन मातारानी के भव्य आगमन के साथ प्रारम्भ होगा जिसमे भव्य शोभायात्रा खाटू श्याम मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रस्तावित रिवर व्यू रोड में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक दुकालू यादव के जसगीत एवं जगराता के साथ समाहित होगी ।
साथ ही साथ शोभा यात्रा में सुदूर बस्तर के आदिवासी कालकारो द्वारा प्रस्तुति, कान्तार (केरल). सिंघ बाजा (उड़ीसा), आनंद धुमाल, जायसवाल बैंड, डमरू दल (उज्जैन), पंजाबी ढोल, छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक लोक नृत्य राउत नाच, करमा की प्रस्तुति के साथ प्रेम मंदिर, जगन्नाथ पुरी, महाकाल मंदिर की मनमोहक झांकी के साथ विभिन्न नर्तक दल व आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है।
10 दिवसीय कार्यक्रम का विवरण :-
1. लगभग 25000 वर्ग फीट में विशाल महल रूपी पंडाल जो की राजस्थान के महल रूपी स्वरूप में होगा जिसमे माँ दुर्गा विराजमान होंगी। यह कलकता के कलाकारो द्वारा बनाया जाएगा।
2. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कलकता के कलाकारो (राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त) द्वारा निर्मित माँ दुर्गा की विशाल प्रतिमा 25 फीट ऊँची व 45 फीट चौड़ी की स्थापना की जाएगी। जिसे समिति सदस्य विनय सोनी द्वारा विशेष सहयोग से बनायी जा रही है।
3. लगभग १ किलोमीटर के क्षेत्र में नदी के उस पार से प्रतिदिन लेजर लाइट शो व फाउंटेन शो का आयोजन किया जाएगा जो की श्र‌द्धालुओ के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा
4. समिति द्वारा लकी ड्रा आयोजन किया जाएगा जिसमे कार मोटर साइकल इलेक्ट्रिक वाहन समेत सैकड़ो पुरस्कार रखे जायेगे।
5. दिनांक 22 सितम्बर को चुनरी यात्रा हरदेव लाल मंदिर से प्रारम्भ होकर आदर्श चौक स्थित स्थल से होते हुए प्रस्तावित रिवर व्यू रोड में माता रानी के चरणों में अर्पित होगी। यह यात्रा समिति के पुराने स्थान व नए स्थान में भावनात्मक संधि का प्रतिक बनेगा।
6. उत्तराखंड के कारीगरों द्वारा निर्मित चार धाम की झांकी का प्रदर्शन ।
7. बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजन केंद्र व आनंद मेला (मौना बाजार) का आयोजन किया जाएगा ।
8. 10 दिवसीय रामलीला का मंचन व रावण दहन कार्यक्रम
9. प्रज्ञा भारती जी द्वारा विशेष रूप से माँ अरपा की आरती का आयोजन रखा गया है 23सितम्बर को है
10. बिलासपुर के समस्त समाज प्रमुखों, सभी दुर्गा समिति के पदाधिकारियों, विभिन्न क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले युवक युवतियों का सम्मान समरोह समिति द्वारा २३-24 सितम्बर को रखा गया है
11. वृधाश्रम से श्रधालुओ को लाने और उनको माता रानी दर्शन करने, अदंह मूक बधिर शाखा के बच्चो को दर्शन लाभ कराने की व्यवस्था की गई है
12. 10 दिन विभिन्न संस्कृतक धार्मिक आयोजन होंगे उसमे समिति के महिलाओ का गरबा 26 व २७ सितम्बर को रखा गया है जो की पूरीतरह भारतीय परिधान में भारतीय परम्परा के अनुसार आयोजित होगा।
समिति के पदाधिकारियों ने भक्तों से आव्हान करते हुए कहा है कि हम सभी समिति के सदस्य आप से आग्रह करते है कि आप सहपरिवार इस ऐतिहासिक आयोजन धार्मिक पुण्य कार्य में सहयोगी बन अपने इच्छा शक्ति से अपना समय आहूत कर इस अलौकिक धार्मिक आयोजन के साक्षी बने। हमारे मार्गदर्शक बने व माँ शक्ति के भक्ति के इस महापर्व को चरितार्थ करने में हमारा सहयोग करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *