शक्ति की भक्ति में डूबे बिलासपुर शहरवासी…भव्य रूप में गाजे बाजे के साथ आदिशक्ति का हुआ आगमन ….

Bilaspur आदर्श दुर्गोत्सव समिति के 50 वे स्वर्ण जयंती वर्ष पर नवरात्रि महोत्सव के प्रथम दिन माता रानी के आगमन की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई ,शोभायात्रा में बिलासपुर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगो का जन सैलाब देखने को मिला ,इस भव्य शोभा यात्रा में डमरू बाजा , उड़ीसा बाजा , आदिवासी नृत्य, अखाड़ा, पंथी , करमा, ढोल ताशा ,धूमाल , राउत बाजा , महाकाल , प्रेम मंदिर आदि की झांकियों के साथ  रिवर व्यू रोड  पहुंचकर दुकालू यादव जी का जसगीत से शक्ति के भक्ति में डूबे श्रद्धालु सराबोर होते रहे ,
इस भव्य शोभायात्रा को भक्तिमय और सफल बनाने के लिये समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का ह्रद्दय से आभार व्यक्त  किया है साथ ही पूरे दसों दिन नवरात्रि महोत्सव में  शामिल होने का आव्हान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *