
बिलासपुर / पूरे शहर में गणेश उत्सव की धूम है। बुधवार को गणेश चतुर्थी पर घर-घर भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना हुई। शहरों में जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं।इसी तरह मुंगेली नाका के शेफर स्कूल के सामने स्थित काम्प्लेक्स में एक निजी कार्यलय मे आर्कषक गोबर से बनी गणेश जी की स्थापना की गई है।मूर्ति को स्वयं शिल्पी राजपूत द्वारा बनाकर स्थापित किया गया है।
केवल एक मूर्ति नही वरन दर्जनों गोबर से बनी मूर्ति रायपुर सहित शहर के अलावा आसपास निजी आवास एवं अन्य जगह स्थापना के लिए बनाकर दिये गए हैं ।
इसके साथ ही शिल्पी राजपूत के द्वारा दीपावली में माँ लक्ष्मी के अलावा आकर्षक दिये और सजावट के लिये स्वस्तिक और झूमर भी बनाये जाते है।
