कांग्रेस नेता विजय केशरवानी का मतदाता सूची से गायब नाम मैपिंग में हुई त्रुटि सुधार ली गई
बिलासपुर, 10 दिसम्बर/बिलासपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी का नाम मतदाता सूची एसआईआर गणना फॉर्म की मैपिंग में बीएलओ द्वारा हुई त्रुटि सुधार ली गई है। मालूम हो कि बिलासपुर निवासी विजय केशरवानी के फॉर्म की बीएलओ ऐप में मैपिंग के दौरान हुई त्रुटि के कारण इनका बिलासपुर विधानसभा के स्थान पर भिलाईनगर विधानसभा में मैपिंग दिखा रहा था। जिला निर्वाचन कार्यालय के संज्ञान में आने पर तत्काल इसमें सुधार कर केशरवानी जी का नाम बिलासपुर विधानसभा में सफ़लतापूर्वक मैप कर लिया गया है।

