बिलासपुर/भगवा ब्रिगेड द्वारा पिछले कई मंगलवार से बिलासपुर के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है जिसमे 25 वा हनुमान चालीसा बगदाई मंदिर अशोक नगर सरकंडा में रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रशान्त त्रिपाठी  को महाआरती के लिए आमंत्रित किया गया था । इसपर महाआरती के पश्चात राजीव शर्मा और राम सिंह के द्वारा प्रशान्त त्रिपाठी को सम्मान स्वरूप भगवा गमछा और श्री फल देकर  सम्मानित किया गया ।


      महाआरती के दौरान भगवा ब्रिगेड के पंकज त्रिपाठी, असोनी द्रिवेदी, राहुल मिश्रा,  हेमंत कमलवंशी, मोनू मिश्रा, मोहन जायसवाल, गोलू महराज, गजेंद्र साहू , मुकेश परिहर, नवीन कश्यप,  प्रशान्त कश्यप, विज्जू , ममता दुबे , आदि सदस्य शामिल थे।

You missed