बिलासपुर -:- ग्राम पंचायत फरहदा में मरार (पटेल) समाज के द्वारा आयोजित माँ शाकंभरी जयंती महोत्सव में जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा शामिल हुए ।

उन्होंने पूजा अर्चना कर समाज के उन्नति,प्रगति के साथ ही सभी के सुखद व मंगलमय जीवन की कामना की।

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने संबोधित करते हुए कहा कि माता शाकंभरी मां दुर्गा के ही अनन्य रूपों में से एक हैं जिनका अवतरण सृष्टि पर अकाल को दूर करने और खुशहाली लाने के लिए हुआ था। मां दुर्गा के इस सौम्य स्वरूप को शताक्षी के नाम से भी जाना जाता है। जब सृष्टि पर भीषण अकाल पड़ा था।
