बिलासपुर -:- गौरतलब है छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव का हैं और इसका रंग दीवालों से लेकर राजनीतिक गतिविधियों में भी दिखने लगा है,जो नेता अपने घर की चौखट लाघने से बसते थे वें अपना पसीना बहाते जनता के बीच दिखने की कोशिश कर रहे हैं,खैर साहब यह राजनीति है कमबख्त जो भी करवा ले कम ही है। ऐसा ही हाल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह का है जो आवास के नाम पर जनता के बीच भरी दुपहरी निकलने की चेष्टा कर बैठे हैं पर यह तो आने वाला समय ही बताएगा की गेंद किसके पाले में जायेगा।
इस संबंध जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने बताया कि
आवास के नाम पर भारतीय जनता पार्टी भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाने का काम कर रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता इनके दोहरे चरित्र और दोहरी नीति से भलीभांति अवगत है पूर्व में जब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो मुख्यमंत्री रमन सिंह जी ने भी छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस देने के नाम पर ऐसे ही छला था इस विषय में एक कहावत भी छत्तीसगढ़ में मशहूर है (चुनावी साल में बोनस ओखर बाद तै कौन अस) और अब ये आवास के नाम पर छत्तीसगढ़ प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं पर भाजपा के नेता अपने इस मंसूबे में कभी कामयाब नहीं होंगे।
