बिलासपुर-संत रविदास नगर करबला अहिरवार समाज के पूर्व समिति के कार्यकाल पूर्ण होने के कारण आगामी रविवार 09/07/2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संत रविदास नगर, करबला मे नवीन अध्यक्ष और कार्यकारी समिति का चुनाव, मतदान के माध्यम से होगा।
इस चुनाव मे संत रविदास नगर करबला के अध्यक्ष पद के लिए 2011 के पूर्व अध्यक्ष संतोष हठीले और पूर्व सचिव दुकालु अहिरवार और कमल सायगोरे व गोविंद लांझेकर उम्मीदवार है।
