बिलासपुर,8 अक्टूबर2023 । बिलासपुर जिला शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन बिलासपुर के लखीराम आडिटोरियम में रविवार 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जायेगा ।इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि प्रदेश स्तरीय यह प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई है इसके लिये प्रतिभागियों को नियमानुसार पंजीकरण निर्धारित समय तक कराना होगा ।ओपन प्रतियोगीता में भाग लेने हेतु पंजीयन शुल्क 400 रुपए रखा गया है, स्कूली छात्रों के लिए 300/- रखा गया है टूर्नामेंट का संचालन स्विस प्रणाली द्वारा किया जायेगा।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000+ट्रॉफी, द्वितीय 3000+ ट्रॉफी ,तृतीय 2000+ ट्रॉफी समेत अन्य निर्धारित किया गया है । सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों के लिए निशुल्क नाश्ता और चाय आयोजन समिति के द्वारा रहेगा। प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए संचालन समिति के सदस्यों से संपर्क करके किया जा सकेगा।बिलासपुर जिला शतरंज एसोसिएशन के आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शतरंज खिलाड़ियों एवं छात्रों को खेल का मंच प्रदान करना है, ताकि वे अच्छा प्रदर्शन कर शहर राज्य वह देश का गौरव बढ़ाए।

You missed