विकास के नये आयाम रचेंगे मिलकर पुनः भाजपा को चुने …धरम
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर अपने अपने क्षेत्रों में प्रतियाशियो का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है ,प्रतियाशियो के द्वारा जनसभाओं एव डोर टू डोर मतदाताओं से मिलने का प्रयास किया जा रहा है ,इसमें बुधवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कमल छाप पर बटन दबाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है,भाजपा हमेशा किसानों ,युवाओं ,महिलाओं, समेत हर वर्ग के लिए महत्वकांक्षी प्रयास करता है वह चाहे किसानों के पैदावर की हो युवाओं के रोजगार की, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें फिर से सेवा का मौका दें। वहीं जनसंपर्क के दौरान भाजपा उम्मीदवार धरमलाल कौशिक ने भाजपा के पक्ष में नारा लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की होगी तेज रफ्तार छत्तीसगढ़ में आवत हे भाजपा सरकार। बिल्हा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम नगपुरा में भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक ने जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं से मुलाकात कर कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
