लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शिविर हरि श्री मल्टी स्पेशलिटि हॉस्पिटल में …….

बिलासपुर ÷लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल व पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शिविर हरि श्री मल्टी स्पेशलिटि हॉस्पिटल मे आयोजित किया गया है,2दिसंबर  दिन शनिवार समय सुबह -8-00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक  मंगला चौक बिलासपुर शिविर लगाया जायेगा  ,आजाद चौक मंगला बस्ती में  हरी श्री मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल आजाद चौक मंगला में विशाल शिविर  डॉक्टर लाल पैथोलेब, चित्रांश होमयो पेथिक , आशीर्वाद ब्लड सेंटर, न्यू वंदना हॉस्पिटल, माय जिओ लाइफ स्टाइल, मोतियाबिंदु शिविर, नस
संबंधित शिविर, के अलावा हड्डी रोग ,मानसिक रोग के अलावा अन्य प्रकार बीमारियों का सीनियर डॉक्टर के द्वारा  निशुल्क चेकअप करके मरीज की सारी बीमारियों का जैसे फिजियोथैरेपी , खून जांच ,ब्लड टेस्ट का चेकअप करके मंगला बस्ती में शिविर के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को देखते हुए लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं संयुक्त पतंजलि योग समिति के द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। ताकि कोई भी  बीमारी  एवं चेकअप से वंचित  ना रहे ।। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, भारतीय स्वाभिमान न्यास बिलासपुर , पतंजलि योग पीठ, समाज सेवक, बिलासपुर के अलग-अलग संस्था के संस्थापक,  भी उपस्थित रहेंगे ।।   (नोट) ब्लड डोनेशन करने वाले  को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया जाएगा ll  मंगला बस्ती बेलतरा /बिलासपुर में यह जो विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है  यह पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामवासी ज्यादा से ज्यादा शिविर का  फायदा उठा कर  बीमारी को निजात दिला सके ।