25 दिनों से चोरी गईं धान के लिए भटक रहा बुजुर्ग गरीब … आज तक कोनी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज तक नही

बिलासपुर – बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों को विश्वास होने लगा था कि गरीबों की सुनवाई होगी ,पर ऐसा होता नही दिख रहा है ,यह बातें गरीब बुजुर्ग पीड़ित ने कहा ।
कोनी थाना अंतर्गत ग्राम सेमरताल निवासी  बुजुर्ग किसान बंशी लाल पिता स्व. इतवारी ने जानकारी देते कहा कि लगभग 31 साल पूर्व जिस खेत को खरीदी करके  धान बोता आ रहा है और जिससे उसका और उसके परिवार का भरण पोषण होता रहा है

उसी खेत का पिछले महीने 15 दिसंबर को आधी रात को हार्वेस्टर मशीन से धान काटकर ट्रेक्टर में भरकर चोरी करके ले गए , ले गए और  पैरा खेत मे छोड़ दिया गया ।चोरी किये गए धान की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है ,किसान ने यह भी बताया कि फसल के लिए मैंने लोन भी लिया हुआ है ।
वही परेशान किसान न्याय की आस में कोनी थाने पहुँचा तो उससे सादा आवेदन लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर इति श्री कर लिया गया ।आज 25 दिन पूरे हो चुके इस मामले में कोनी थाने द्वारा कार्यवाही तो दूर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज तक नही किया जा सका है इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने पूछने पर बताया गया कि साल का आखिरी महीना है इसलिए पेंडिंग मामलों का दबाव है पर जल्द ही कार्यवाही किया जायेगा। दूसरी ओर हैरान परेशान बुजुर्ग किसान चोरी गये धान की वापसी की उम्मीद को लेकर हताश हो गया है
वही देखना है कि कोनी थाने में इस बुजुर्ग की तकलीफ पर कब तक ध्यान जाता हैं ।

You missed