Bilaspur सेंट जेवियर्स हाई स्कूल के वार्षिक खेल समारोह का हुआ समापन…विद्यार्थी देश के भविष्य -प्रवीण झा

बिलासपुर – सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल सिरगिट्टी में आज वार्षिक उत्सव समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवक एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री प्रवीण झा मौजूद रहे। वही स्कूल छात्र छात्राओं के द्वारा खेल कूद में भाग लेने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान किया गया ।

वही फसल पकने के उपरांत लोहड़ी पर्व के रूप में अग्नि देव का विधिवत पूजा अर्चना किया गया ।कार्यक्रम के के दौरान श्री झा ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र देश के भविष्य है वही शिक्षा के अलावा शारिरिक और मानसिक विकास के लिये खेल कूद और विभिन्न गतिविधिया आवश्यक है उन्होंने कहा इस तरह की गतिविधियों से आत्म विश्वास का विकास निश्चित रूप से संभव होगा जो उनके आने वाले भविष्य में बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।
श्री प्रवीण झा ने विद्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट एवं वार्षिक कार्यक्रम के लिए शिक्षकों की प्रशंसा की । और कहा समाज में शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए विद्यालय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।जो बहुत सराहनीय प्रयास है,कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग बच्चों की प्रस्तुति से बहुत आनंदित हुए, इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक,छात्र छात्राएं और स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा।
