शोभा टाह फाउंडेशन के 17 वीं पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन.. बड़ी संख्या में शिविर में आकर लोगों ने लिया लाभ

बिलासपुर- स्व. शोभा टाह की 17 वी पुण्यतिथि  पर शोभा टाह फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर के स्थानीय जगन्नाथ मंगलम में विशाल सिकल सेल शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ,शिविर में शहर समेत आसपास के लोगों ने आकर  स्वास्थ्य लाभ लिया,शिविर में गौर बोस मेमोरियल सिकल समाधान केन्द्र एवं सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल बिलासपुर के अनुभवि  डॉक्टरों के टीम ने लोगों के स्वास्थ्य संबधी जांच और जरूरी परामर्श दिये ,इस कार्यक्रम के संबंध में शोभा टाह फाउंडेशन के संस्थापक अनिल टाह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व श्रीमती शोभा टाह के पुण्यतिथि तिथि पर प्रति वर्ष विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं 

इसी तारतम्य में 17 वी  पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को आज सिकलसेल बीमारी से संबंधित स्वास्थ्य जानकारी और जाँच के अलावा नेत्र जाँच लाभ दिलाने की एक पहल किया जा रहा है ,इन्होंने लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए सेवा दे रहे डॉक्टरों जिनमे प्रमुख रूप से डॉ. प्रदीप सिहारे डॉ. प्रदीप पात्रा (CSIR) डॉ. बी आर होतचंदानी डॉ. विनोद कुमार समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।

You missed