सरकंडा क्षेत्र में खुलेआम चल रहा सट्टे का व्यापार … किसी सोनी रसूखदार व्यक्ति का आ रहा नाम

बिलासपुर/सरकंडा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खुलेआम सट्टा चल रहा है विश्वस्तसुत्रो के अनुसार किसी सोनी के द्वारा चलाया जा रहा है इसमें नूतन चौक ,अशोक नगर क्षेत्र, बहतराई स्टेडियम के सामने,और साई आंगन अपोलो हॉस्पिटल के पास समेत कई जगहों में बेरोजगार युवकों के द्वारा यह सट्टेबाजी का व्यापार कराया जा रहा है इन क्षेत्रों में पिछले कई सालो से यहां के स्थानीय युवाओं के सहारे सट्टा खिलाकर लाखों का खेल चल रहा है , समेत कई जगहों में बेरोजगार युवकों के द्वारा यह सट्टेबाजी का व्यापार कराया जा रहा है इन क्षेत्रों में पिछले कई सालो से यहां के स्थानीय युवाओं के सहारे सट्टा खिलाकर लाखों का खेल चल रहा है ,
इसमें देखने वाली बात यह है कि इन क्षेत्रों में विगत कई वर्षो से सट्टा खिलाया जा रहा है लेकिन अभी तक सरकंडा पुलिस कभी कभार इन बेरोजगार पट्टी लिखने वालों को उठाकर कार्यवाही कर दे रहे है जबकि इन पट्टी लिखने वालो से पूछा जाये तो अपने आका का नाम सहज बतायेगे । हालांकि पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्त रुख अख्तियार करने पर जिले में सट्टा व्यापार की कमर टूट गई थी।लेकिन पुनःकुछ ही साल में जोरों पर सट्टे का व्यापार फैल गया है ,अब देखना है कि इस जानकारी के उपरांत इस पर क्या कार्यवाही किया जाता है।

