इमली पारा मुख्य सड़क पर निगम की गाड़ी से किया जा रहा कचरा डंप …जल्द नही उठाया गया तो होगा कार्यवाही

बिलासपुर- शहर के स्थानीय इमली पारा रघुराज स्टेडियम के पीछे सर्व समदायिक भवन के बगल में मुख्य मार्ग सड़क किनारे निगम के गाड़ी से भर भर कर कचरा डंप किया जा रहा है वही सड़क पर कचरा डंप होने से सड़क पर गुजरने वालो को बदबू का सामना करना पड़ रहा है अभी तो जैसे तैसे ठीक है पर बरसात में और भी बुरा हाल हो जाता हैं वही यंहा निगम के द्वारा कचरा डंप करना लोगों को समझ नही आ रहा है ,इस सबंध में यहाँ आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने इस संबंध में यहाँ के स्थानीय जन प्रतिनिधि को इसकी जानकारी दे चुके हैं किंतु कोई लाभ नहीं हुआ है वही बगल में मंदिर है

और आने वाले 22 जनवरी को शहर के सभी मंदिरों समेत आसपास मंदिर से लगे क्षेत्र को साफ सुथरा रखा जाना है ताकि पूजा पाठ अच्छे से किया जा सके किंतु अभी भी यहाँ से कचरा नही हटाया गया है
इस संबंध में यहां रहने वाले स्थानीय भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रशांत कश्यप ने बताया कि इस तरह से मुख्य सड़क पर निगम के द्वारा कचरा डंप करना गलत है और अगर जल्द ही यहां से इसे नही उठाया गया तो कड़ा रुख अख्तियार करने मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
