मोहंती उ मा. क. शाला में आज सरस्वती पूजन व मातृपूजन दिवस मनाया गया

बिलासपुर/मोहंती उ मा. क. शाला में आज सरस्वती पूजन व मातृपूजन दिवस का आयोजन किया गया। सरस्वती माता की पूजा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक विनीत बरगाह के द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात मां सरस्वती की वंदना एवं उनकी आरती की गई। इसके पश्चात शाला के शिक्षक एस. बरेठ के द्वारा वसंत पंचमी के महत्व एवं माँ सरस्वती के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई, तथा शाला के वरिष्ठ शिक्षक विनीत बरगाह के द्वारा सरस्वती पूजन एवं मातृ-पितृ पूजन दिवस के महत्व को बताते हुये पाश्चात्य संस्कृति को त्यागने का संदेश छात्राओं को दिया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं के माता-पिता उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में शाला की प्राचार्या श्रीमती ए. लाल के द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे। अंत में छात्राओं को प्रसाद वितरण किया गया।
