पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा श्रध्दांजली

बिलासपुरः राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों को याद कर अमर शहीद चौक में श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए श्रध्दांजली दी गई।

इस अवसर पर रोटेरियन श्री एस. पी. चतुर्वेदी जी ने कहां कि 14 फरवरी 2019 का वो दिन जब पूरे देशवासीयों की आंखों में आंसु थे क्योंकि इस दिन जम्मू कश्मीर के श्रीनगर नेशनल हाइवे पर अवंतीपूरा के पास सी.आर.पी.एफ. जवानों के काफिले पर आंतकवादीयों ने हमला किया जिसमें सी.आर.पी.एफ. के 44 जवान शहीद हो गए थे, वह 14 फरवरी की तारीख आतंकी हमलों से काला दिवस साबित हुआ।
महाविद्यालयीन राष्ट्रीय कैडेट कोर के द्वारा अमर शहीद चौक में श्रध्दांजली कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य रुप से नैनीताल, उत्तराखंड से पधारे श्री विक्रम सयाल जी के द्वारा देश के शहीद सैनिकों के प्रति पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजली दी गई।
महाविद्यालय के शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे जी ने पुलवामा हमले की पांचवी बरसी पर याद कर कहां कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत से हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई थी और इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था लेकिन इसका बदला भारतीय सेना ने आतंकीयों के ठिकाने पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया। इस हमले को पुलवामा अटैक के नाम से जाना जाता है। आज, शहीद हुए वीर सपूतों का याद कर श्रध्दांजली अर्पित किया गया।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, डॉ. पी. एल. चंद्राकर, डॉ. के. के. जैन, प्रो. राजकुमार पंडा, डॉ. अंजली चतुर्वेदी, एन.सी.सी. अधिकारी श्री रोहित लहरे, महाविद्यालयीन रजिस्ट्रार कौशल गुप्ता, राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई (एन.सी.सी.) सीनियर एवं जूनियर अंडर ऑफीसर सूरज कश्यप, टिकेश्वर गुप्ता एवं सारजेंट नैना देवांगन एवं अन्य कैडेट के साथ प्राध्यापक/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर इस अवसर पर श्रध्दांजली दी।
