पत्रकार की खड़ी बाईक को कार चालक ने ठोकर मारकर किया क्षतिग्रस्त …

बिलासपुर -बिलासपुर प्रेसक्लब के पास पत्रकार की खड़ी बाइक हीरो होंडा CG10 EH 2444 को रविवार की सुबह 11बजे लापरवाही पूर्वक सामने से ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त करके कार चालक क्र.CG 10 BG 9353 भाग गया ,

वही पत्रकार के बोलने पर कार मालिक हुज्जत बाजी करते जाओ रिपोर्ट लिखा दो कहकर चला गया ,कार के ठोकर मारे जाने से सामने का इंडिकेटर और टंकी क्षतिग्रस्त हो गया है ।
