बुजुर्ग किसान हीरा सिंह के फर्द बटवारे का अविलंब जांच करने निर्देशित …मामला न्यायालय में

गौरेला/पेन्ड्रा/मरवाही- हीरा सिंह पैकरा आ. त्रिभुवन सिंह जाति कंवर निवासी ग्राम बेलपत पो. जोगीसार तहसील पेण्ड्रारोड जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही छ०ग० के फर्द बटवारा मामले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड़ ने संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार को नोटिस देकर मामले का जवाब तलब किया है वही अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के परिपालन में तहसीलदार ने संबंधित हल्का पटवारी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेशित किया है

इस पर पटवारी ने नियमानुसार तय समय सीमा में मौका जांचकर कृषक हीरा सिंह पैकरा एवं स्थानीय ग्रामीणों के मध्य जांच प्रतिवेदन तैयार करके वरिष्ठयालय में प्रस्तुत कर दिया गया है ,वही प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में कृषक बुजुर्ग हीरा सिंह पैकरा को मामला न्यायालय में प्रक्रिया में होना बताया गया है ,दूसरी ओर लिखन सिंह पैतृक बटवारो को लेकर राजनीतिक प्रभाव से अपना वर्चस्व भूल चुका है लिखन सिंह पूर्व में सरपंच पद एवं वर्तमान में सरपंच प्रतिनिधि है और ग्रामीण न्यायायिक कर्तव्यों का जानकारी रखता है लेकिन अपनों के ही फर्द बटवारा में नाकाम साबित हो गया है ।
देखा जा रहा है कि लिखन सिंह राजनीतिक लाभ का उपयोग करते हुए पटवारी प्रतिवेदन बदलवाने में माहिर रहा है वही स्थानीय ग्रामीणों को बुजुर्ग कृषक हीरा सिंह के बार बार फर्द बटवारा का पंचनामा किये जाने पर स्पस्ट रूप से बड़ी गफलत नजर आने लगी है और इस पर ग्रामीणों में जनाक्रोश उपजने लगा है ,वही एक ही भूमि के दो खसरों के नंबर को लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है ,अब इस मामले को लेकर और इसमें संलिप्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का निष्पक्ष जांच कराएं जाने व दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की मांग ग्रामीणों ने की है अब देखना है कि बुजुर्ग 80 वर्षीय हीरा सिंह पैकरा के इस मामले को लेकर प्रशासनिक पदों में बैठे उच्च अधिकारी क्या करते है ।
