सत्ता जाते ही नेताओं ने मीडिया में दिये  विज्ञापनों के भुगतान करने में कर रहे आनाकानी … बड़े बोल बोलने वाले साल भर से घुमा रहे

बिलासपुर-जब तक सत्ता रही तब तक क्षेत्रिय नेताओं का पौ बारह रहा ,वही क्षेत्रों में ब्लॉक अधिकारियों समेत पंचायत कर्मियों समेत पंचायत प्रतिनिधयों  से वसूली का दौर चलता रहा ,वही सहयोग नही करने वालो के एन केन तरीके से डराया धमकाया जाता रहा ,वही अपने पैठ और नाम के चक्कर में मीडिया में  विज्ञपनों का सहारा लिया जाता रहा ,इधर जब तक सत्ता रही इन्होंने दिये जाने वाले  विज्ञापनों का भुगतान देरसबेर किये किंतु सत्ता जाते ही स्वंय के द्वारा दिये गये  विज्ञापनों का भुगतान करने में आनाकानी करने लगे हैं वही अब भुगतान के डर से दर्जनों बार फोन करने पर रिसीव तक नही किया जा रहा है ,जबकि इन विज्ञापनों को इन्होंने स्वयं से जारी करते हुए फोन करके प्रकाशित करने का निवेदन किया गया था ,इधर साल भर से चक्कर काट रहे जिम्मेदार मीडिया कर्मियों को फोन रिसीव नही करने वाले नेताओं का बड़े बोल पर चिंता होने लगी हैं ।

You missed