बिलासपुर निगम और मछुवारा समिति के संयुक्त प्रयास से मंगला के तालाब का किया जा रहा सफाई …कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर तालाबो के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम

बिलासपुर-शहरी इलाकों में स्थित तालाबों को प्रदूषण मुक्त करने के साथ ही उसका संरक्षण करने के लिए सरकार ने  स्थानीय निकायों को योजना बनाने की बात कही थी। वही एक टीम बनाकर निगरानी में सरोवर- धरोहर योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया था।

ताकि शहरी इलाकों में बचे तलाबों का संरक्षण हो सके। इसमें नगर पालिक निगम बिलासपुर के नवपदस्थ कमिश्नर आईएएस अमित कुमार के निर्देश के परिपालन में दो दिनों पुर्व  मंगला के ग्रीन गार्डन स्थित पुराने फुटहा तालाब का निगम के अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया था,वही निगम और स्थानीय निकाय के प्रयास से सफाई प्रारंभ किया गया है ।इस संदर्भ में मंगला के वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि रमेश पटेल ने बताया कि पिछले कई सालों से मंगला के तालाबों को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रयास किया जाता रहा है इसके लिए अधिकारियों एवं क्षेत्र विधायक सुशांत शुक्ला से मांग किया गया था इस पर विधायक ने पुर्व निगम कमिश्नर से चर्चा भी किया था ,इस पर वर्तमान नगर पालिक निगम बिलासपुर के कमिश्नर आईएएस अमित कुमार के पहल से आज गुरुवार 25 अप्रैल को निगम के जेसीबी औऱ मंगला के स्थानीय मछुवारा समिति के सहयोग से सफाई का कार्य आरंभ किया गया है ,वही तालाब के सफाई कार्य आरंभ होने से लोगों ने निगम के कार्य को सराहा है ।
देखा जा रहा है कि निगम में इनके पुर्व भी कई कमिश्नर आये पर शहर के तालाबों को संरक्षित रखने के लिये कोई कार्य योजना नही बना सके जिसके परिणाम स्वरूप शहर के कई तालाबो का अस्तित्व समाप्त हो गया ,ऐसे में शहर और शहर से लगे क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता को लेकर नवपदस्थ कमिश्नर अमित कुमार ने कहा था कि निगम सीमा में जो नए क्षेत्र शामिल हुए है वहाँ सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा उन क्षेत्रों में विकास कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा।जिसे प्रतिरूप दिया जा रहा है वही इस सराहनीय कार्य के लिए मंगला वार्ड वासियों ने निगम कमिश्नर और अधिकारियों को धन्यवाद दिया है ।इधर सफाई कार्य को सहयोग करने में स्थानीय प्रमुख लोगों में मुख्य रूप से रमेश पटेल,राजू केंवट,फागु केंवट ,रामप्रसाद कश्यप समेत मछुवारा समिति केपदाधिकारी एवं सदस्यों के अलावा मंगला वासियों के सहयोग रहा।

You missed