30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन का हुआ समापन    

              
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  कोनी सेन्दरी  बिलासपुर में 30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन का समापन हुआ. विगत एक माह के प्रशिक्षण में 69 महिलाओं ने सिलाई के साथ ही  व्यावसाय के गुण ,बाजार सर्वेक्षण बैंकिंग ऋण आदि के विषय मे सीखा तथा  *महर्षि यूनिवर्सिटी की योग प्रभारी डाॅ. गरिमा ने योग के गुर के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सी ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की* नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी श्री भूपेंद्र देवांगन ,पार्वती सिंह एवं समीर कुड़ु, सुनीता साहू द्वारा किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित ,मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 69 प्रशिक्षणाथीॅयों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया  l समापन समारोह में  नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी एवं निदेशक श्री दिनेश कुमार चौधरी जी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए प्रमाण-पत्र वितरण किया गया l प्रमुख संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया l संस्थान के  संकाय पुरुषोत्तम कहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया l.प्रशिक्षक चंद्रकला बल्लेवार एवं हेमबाई चंद्रा कार्यालय सहायक अंजली सोनवानी उपस्थित रहे l

You missed