सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बीजेपी युवा नेता पर किया अप्सब्दो का प्रयोग। मामले में युवा नेता ने की थाने में शिकायत।

मामला बीते दिनों जबड़ापारा की है जहाँ बीजेपी युवा नेता मोंटी मिश्रा को किसी अज्ञात युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिये भारी अप्सब्दो का प्रयोग करते हुए वीडियो अपलोड कर दिया गया। जिसकी जानकारी होने पर युवा नेता मोंटी मिश्रा ने अप्सब्दो का प्रयोग करने वाले और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले उनके सभी सहयोगियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। तो वहीं मामले में युवा नेता मोंटी मिश्रा ने पत्रकारों से चर्चा कर बताया कि वे विगत कई सालों से पार्टी में रहकर अनेक जिम्मेदारीयां निभाई है। और पार्टी में रहकर उसकी अच्छी छवि बनी हुई है लेकिन कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो उसकी राजनीतिक जीवन को धूमिल करने में लगे हुए हैं। और यही वजह है कि उन लोगों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया हैं ताकि पार्टी में कैरियर खराब हो लेकिन ऐसा संभव बिल्कुल नही ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा चाहे जितनी भी दुष्प्रचार कर ले मेरी राजनीतिक कैरियर पर आंच नही ला सकते।

इसी को लेकर भाजपा युवा नेता मोंटी मिश्रा ने बताया कि वो सेंट जेवियर्स स्कूल जबडापारा सरकंडा का रहने वाला हैं। जिसे 13/06/2024 की रात्रि करीब 00/17 बजे मोबाईल नंबर 7000890256 पर उसके दोस्त बिट्टू पाटनवार द्वारा मोबाईल नंबर 9340434082 पर एक वीडियों भेजा जिसमें मोहल्ले का महेश मोटवानी उर्फ कारा भाऊ द्वारा मां बहन की अश्रील गाली गलौच कर धमकी दे रहा है। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची उक्त वीडियों को अपने परिजनों व थाने में दिखाकर शिकायत कर उच्च कार्यवाही की मांग की है।

You missed