सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति ने विश्वरक्तदान दिवस पर जरूरत मंदो के लिए किया रक्तदान… कार्यक्रम में रक्तवीरो का किया गया सम्मान

बिलासपुर/ सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति छग के तत्वावधान में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर सूर्यवंशी समाज के रक्तवीरो ने जरूरत मंदो के लिए अपना रक्तदान किया । ग्राम परसदा लखराम जिला बिलासपुर में आयोजित रक्तवीर सम्मान कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम और रक्तदान जागरुकता कार्यक्रम में टीम सूर्यवंशी रक्तदान सेवा समिति ने समाज के रक्तवीरों को इंजी.जयशंकर तांब्रे जी की स्मृति में प्रमाण पत्र,प्रतीक चिन्ह,टोपी और टी शर्ट प्रदान करके सम्माननित किया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सामाजिक पदाधिकारिया,सामाजिक बंधुओं, बुजुर्गों, प्रबुद्धजनों,ग्रामवासियों,सक्रिय साथीगण,सभी सहयोगी साथियों,रक्तवीर साथियों और आयोजकगण को समाज की ओर से आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में सूर्यवंशी समाज के द्वारा आओ जीवन बचाए,नशामुक्त समाज बनाएं रक्तदान जीवनदान का संकल्प लेकर समाज हित मे संदेश दिया गया।
