कमल सोनी छत्तीसगढ़ सराफा के अध्यक्ष निर्वाचित…बिलासपुर के एकता पैनल की ऐतिहासिक जीत
बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी के एकता पैनल ने शानदार जीत हासिल कर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के सभी पदों पर जीत हासिल कर अपना कब्जा जमाया। सराफा एसोसिएशन चुनाव को लेकर शुरू में काफी विवाद बना रहा। जिसका मुख्य कारण पूर्व पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म होने बाद भी चुनाव को टाला जाना बताया जा रहा था। जिसका खुलकर विरोध बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की। जिसके बाद दबाव बढ़ा और जल्द चुनाव कराने का नर्णिय लिया गया। आज रायपुर में प्रदेश पदाधिकारियों के प्रमुख तीन पद अध्यक्ष, महासचिव एवम कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव कराया गया। जिसमें प्रदेश भर के सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग करते हुआ वोट डाले। इस चुनाव में बिलासपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने शानदार जीत हासिल कर प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया । वही उनके एकता पैनल के महासचिव पद पर प्रकाश जैन ने भी शानदार जीत हासिल की। – छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कमल सोनी की शानदार जीत होने पर बिलापुर सराफा व्यापारीयो – में बेहद उत्साह का माहोल है। सभी – लोगो ने मिठाइयां एवम आतिशबाजी – कर उत्साह मनाया। और एकता पैनल – के सभी पदाधिकारियों को जीत की शुभाकामनाएं दी ।
