भारत का पहला ” डबल बैटरी लिथियम ” L5 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर अतुल मोबिलि एवं अतुल एनर्जी लोकेश ऑटो तिफरा में हुआ लॉन्च…अतुल इलेक्ट्रिक याने लाभ की सवारी ,कम रखरखाव, अधिक माइलेज

Bilaspur * बढ़ते पॉल्यूशन के बीच अब ई थ्री व्हीलर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है वहीं सस्ती और किफायती के साथ-साथ यह इको फ्रेंडली होती है.. आज छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर तिफरा के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित लोकेश ऑटो शोरूम 16 जुलाई को भारत का पहला ‘डबल बैटरी लिथियम’ L5 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का डीलरशिप अधिकृत किया गया , जिसमे कम्पनी ने दो मॉडल लॉन्च किए है जो की अतुल मोबिली और अतुल एनर्जी के नाम से है इसकी खासियत के संदर्भ में कंपनी के सेल्स va मार्केटिंग SR.GM. मिस्टर योगेश जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी सबसे खास बात यह है कि ये दोनो मॉडल सिंगल चार्ज में 200+ का माइलेज देते है इसके अलावा

* भारत में पहली बार डबल बैटरी लिथियम तकनीक पर आधारित L5 इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का डीलरशिप इनॉग्रेशन आज अतुल ऑटो लिमिटेड के कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा रहा है, जो बिलासपुर में हुआ।
*यह डीलरशिप मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की प्रथम डीलरशिप है बिलासपुर लोकेश ऑटो की डीलरशिप को प्रमोट करने के पीछे कम्पनी के कारण यह था क्योंकि आज 21 वर्षों की पुरानी प्रख्यात डीलरशिप है जिसके माध्यम से वर्तमान में बिलासपुर के 7500 संतुष्ट ग्राहक है

इस अद्वितीय डीलरशिप के जरिए, ग्राहकों को नवीनतम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उत्कृष्ट सेवाएं और विक्रय उपलब्ध कराई जाएंगी। यह लॉन्च इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में नए दरवाजे खोल सकता है।वही लोकेश ऑटो के संचालक गौरव गुप्ता ने बताया कि हम विगत 24 वर्षों से थ्री व्हीलर पर बेहतर सर्विस कस्टमर को दे रहे हैं हमारी लगभग 40 लोगों की टीम है जिसके माध्यम से हम लोगों को रोजगार के साथ ही पूरी सुविधा मुहैया कराते हैं उन्होंने बताया कि हमारे ऐसे भी कस्टमर है जिन्होंने इसे मुख्य रोजगार के तहत अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर तक बनाया है हम फाइनेंशियल सुविधाओं के साथ कस्टमर को आसानी से थ्री व्हीलर उपलब्ध कराते हैं। आज के लॉन्च समारोह में कंपनी के सेल्स va मार्केटिंग SR.GM. मिस्टर योगेश सर। और MP/CG के रिजनल मैनेजर मिस्टर अमित वर्मा जी एरिया मैनेजर मिस्टर अभिषेक जी और फाइनेंस कंपनी की उपस्थिति रहे।
