एसबीआई आरसेटी बिलासपुर में सड़क सुरक्षा माह 2025 …यातायात की पाठशाला

बिलासपुर/एसबीआई आरसेटी बिलासपुर में सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज यातायात की पाठशाला का आयोजन यातायात पुलिस विभाग बिलासपुर द्वारा किया गया, सुरक्षित बिलासपुर मुहिम के अंतर्गत एसबीआई आरसेटी कोनी में वर्तमान में 23 प्रशिक्षणार्थी वाहन चालक एवं टेली एकाउंटिंग के 33  प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे, यातायात पाठशाला में यातायात विभाग से श्री उमाशंकर पांडे जी द्वारा  यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही महिला एवं बाल अपराध की जानकारी भी प्रदान की गई, सड़क दुर्घटना के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए नवयुवकों में यातायात के नियम व वाहन चालान एवं सतर्कता विषय पर विशेष प्रकाश डाला गया साथ में यातायात संबंधित प्रश्न उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार वितरण भी किया गया। यातायात विभाग की मुहिम चेतना के अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव ने समस्त  प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी तथा सपना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सपना सराफ द्वारा महिला एवं बाल अपराध विषय में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल द्वारा किया गया ,अंत में निदेशक श्री राजेंद्र साहू  द्वारा समस्त  प्रशिक्षणार्थियों  को यातायात की शपथ दिलाई गई एवं हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता सुनिश्चित करने की सलाह दी गई तथा यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण मुहिम की सराहना की गई एवं पूरे प्रदेश में इस प्रकार के मुहिम के संचालन  की आवश्यकता है कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संकाय श्री पुरुषोत्तम  कहरा  द्वारा दिया गया प्रशिक्षण टी मुन्ना सुबह एवं अन्य करले स्टाफ उपस्थित रहे I

You missed