नक्सलवाद को सबसे बड़ा झटका, 50 लाख का इनामी CC मेंबर रामधेर 50 साथियों के साथ करेगा आत्मसमर्पण…
CG News National : उत्तर बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को आज (गुरुवार) एक और ऐतिहासिक सफलता मिलने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल कमेटी (CC) सदस्य स्तर का प्रमुख नक्सली नेता रामधेर अपने 50 सशस्त्र साथियों के साथ पखांजूर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित महला कैंप में आत्मसमर्पण करने वाला है। इन सभी नक्सलियों पर पुलिस द्वारा कुल 50 लाख रुपये से अधिक का इनाम घोषित बताया जा रहा है।
CG News : नक्सल संगठन की तीसरी बड़ी टूट
रामधेर का आत्मसमर्पण उत्तर बस्तर में सक्रिय माओवादी संगठन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हाल ही में बड़े नक्सली नेता सोनू उर्फ भूपति और सेंट्रल कमेटी सदस्य रुपेश (उर्फ सतीश) के आत्मसमर्पण के बाद, रामधेर का यह कदम नक्सलवाद की कमर तोड़ने वाली तीसरी बड़ी कड़ी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रामधेर संगठन में मजबूत पकड़ रखता था और उसका अकेले नहीं, बल्कि 50 हार्डकोर नक्सलियों के साथ मुख्यधारा में लौटना यह दर्शाता है कि नक्सल विचारधारा से कैडर का मोह भंग हो चुका है। सभी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने जा रहे हैं।
रिकॉर्ड 210 नक्सलियों के सरेंडर के बाद बड़ी सफलता
यह आत्मसमर्पण ऐसे समय में हो रहा है जब कुछ ही दिन पहले, 17 अक्टूबर को बस्तर पुलिस लाइन ग्राउंड में 210 नक्सलियों ने एक साथ सामूहिक आत्मसमर्पण कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
उस ऐतिहासिक अवसर पर, मुख्यमंत्री सीएम साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने स्वयं मौजूद रहकर आत्मसमर्पित नक्सलियों का स्वागत किया था। तब आत्मसमर्पण करने वालों में वरिष्ठ माओवादी नेताओं जैसे केंद्रीय समिति सदस्य रूपेश उर्फ सतीश, भास्कर उर्फ राजमन मंडावी और अन्य क्षेत्रीय समिति सदस्य शामिल थे, जिन्होंने 153 हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंपे थे, जिनमें AK-47, SLR और INSAS जैसी राइफलें शामिल थीं।
महला कैंप में सुबह से हलचल तेज है और इस सामूहिक आत्मसमर्पण की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है, जिससे उत्तर बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के सरकारी प्रयासों को बल मिलेगा।

