मंगला वार्ड नं 13 में मनाया गया मितानिन दिवस..श्री फल एवं साड़ी देकर किया गया सम्मान

बिलासपुर/ मितानिन दिवस पर मंगला वार्ड नं 13 में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड पार्षद रमेश पटेल एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा निगम के स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन बहनों का श्री फल एवं साड़ी देकर सम्मान किया गया।
यह सम्मान वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों कराया गया ,

इस संदर्भ में पार्षद रमेश पटेल ने मितानिनों की सराहना करते हुए कहा कि – “मितानिनें चाहे शहर हो या गांव ये स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी सेवा भावना और जन-जागरूकता के प्रयासों से स्वास्थ्य तंत्र मजबूत होता है। हम उनके समर्पण को नमन करते हैं।

कार्यक्रम में मितानिनों के अलावा सुपरवाईजर मैडम को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओंकार पटेल, आयुष यादव ,लव पटेल ,मोहित पटेल, संजय पांडे, भुवन केवट ,राम प्रकाश पटेल, गुल्ली यादव, शंकर पटेल, बाबूलाल पटेल, राम पटेल ,मनोज केवट, धनंजय केवट ,लखन रजक समेत वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


