शारीरिक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने  युवाओं ने राजारघुराज सिंह स्टेडियम में अभ्यास करने कलेक्टर से किये मांग

बिलासपुर/ राजारघुराज सिंह स्टेडियम, बिलासपुर को पुलिस, आर्मी एवं अन्य शारीरिक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन देकर जिला कलेक्टर से अभ्यास करने अनुमति मांगी ,उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि हम बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले वे युवा हैं जो पुलिस, आर्मी, फायरमैन, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएससी, एसआई, एनडीए सहित विभिन्न सेवाओं में भर्ती होकर अपने परिवार, समाज तथा देश की सेवा करने की इच्छाशक्ति रखते हैं। महोदय, हम सभी सामान्य, मध्यम एवं निम्र आय वर्ग के परिवारों से संबंधित हैं, जहाँ हमारे माता-पिता दिन-रात मेहनत कर परिवार का जीवनयापन करते हैं।

आर्थिक स्थिति भले कमजोर हो. लेकिन उनके मन में सिर्फ एक ही सपना है कि उनके बच्चे वर्दी पहने और भारत माता की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। हमारी तैयारी का एकमात्र केंद्र वर्षों से राजारघुराज सिंह स्टेडियम, बिलासपुर रहा है, जहाँ हम प्रतिदिन सुबह-शाम दौड़, सॉन्ग जम्प, हाई जम्प, फिटनेस ड्रिल और अन्य शारीरिक परीक्षणों का अभ्यास करते थे। महोदय, पिछले वर्ष राजारघुराज सिंह स्टेडियम को मरम्मत हेतु एक माह के लिए बंद किया गया था जो कि आज 13 माह हो चुके हैं। इसके कारण हमें अभ्यास के लिए पर्याप्त समय और स्थान नहीं मिल पाता। अक्सर जब हम सुबह 4-5 बजे पुलिस ग्राउंड मैदान पहुँचते हैं तो मैदान पहले से बुक मिलता है, जिससे हमारा नियमित प्रशिक्षण पूरी तरह बाधित हो रहा है पुलिस ग्राउंड मैदान विशेष रूप से पुलिस परेड के लिए बनाया गया था जो एक ठोस सतह वाली ग्राउंड है जिसमें दौड़ते समय अभ्यर्थियों को पैर से संबंधित परेशानी होने लगता है जिसके कारण शहर के अधिकतर युवा रोड में दौड़ने के लिए मजबूर हैं, जिससे कई दुर्घटना होने के भी डर बना रहता है।इन्होंने बताया कि जो युवा जिम या अन्य निजी सुविधाओं का खर्च वहन नहीं कर सकते, जिनके पास साधन कम हैं लेकिन हौसला बड़ा है, जिनका सपना देश सेवा है, उनके लिए राजारघुराज सिंह स्टेडियम ही जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद है। देशा की सुरक्षा करने वाले जवान किसी बड़े संस्थान से नहीं, इन्हीं खुले मैदानों से, इन्हीं कठिन परिस्थितियों में तैयार होते हैं। परंतु जब अभ्यास का स्थान ही उपलब्ध न हो तो हम अपने सपनों को कैसे पूरा करें हमारे पसीने की एक-एक बूंद इस मैदान में गिरती है, हमारे संघर्ष की शुरुआत इसी मैदान से होती है और हमारा भविष्य भी इसी मैदान से तम होता है भर्ती परीक्षाओं की शारीरिक तैयारी हेतु राजा रघुराज सिंह स्टेडियम जैसा उपयुक्त और सुरक्षित मैदान पूरी बिलासपुर में दूसरा नहीं है।वही उन्होंने  निवेदन करते हैं

हुए कहा कि हमारी दशा, हमारे संघर्ष और हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए कृपया निम्न मांगों पर संवेदनशीलतापूर्वक विचार करने की कृपा करें, जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए उन्होंने कहा कि यह ज्ञापन सिर्फ एक आवेदन नहीं है, बल्कि उन हजारों युवाओं की आवाज है जो देश सेवा का सपना लेकर रोज मेहनत करते हैं। आपकी एक सकारात्मक पहल हमारे जीवन में नई उम्मीद जगाएगी और हम वादा करते हैं कि पूरी लगन व अनुशासन के साथ जिला, प्रदेश और देश का नाम उज्ज्वल करेंगे।
अतः आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि हमें राजा रघुराज सिंह स्टेडियम, बिलासपुर में पुनः नियमित अभ्यास करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें। आपकी कृपा हमारे भविष्य की सबसे बड़ी शक्ति होगी। वही उन्होंने जिला कलेक्टर  से कुछ आवश्यक मांगे रखी जिनमें


1. रघुराज सिंह स्टेडियम, बिलासपुर को प्रतिदिन सुबह एवं शाम निश्चित समय पर पुलिस/आर्मी एवं अन्य शारीरिक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी हेतु उपलब्ध कराया जाए। 2. स्टेडियम में आवश्यकतानुसार दौड़ ट्रैक, फिटनेस जोन तथा प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ (यदि संभव हो)।
3. भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एक निश्चित स्लॉट अनिवार्य रूप से सुरक्षित किया जाए जिससे हमारी तैयारी नियमित रूप से चल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *