बिलासपुर/प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर के द्वारा वनकर्मचारियो के साथ अभद्र व्यवहार करना ,बिना कोई कारण के वनकर्मचारियो को प्रताड़ित करना,लंबित मजदूरी भुगतान नहीं करने आदि समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर का बैठक वन विश्राम गृह बिलासपुर में छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ के संरक्षक मोहम्मद फैयाज अहमद खान की अध्यक्षता में आहूत किया गया,बैठक मे श्री जितेन्द्र साहू(प्रदेश अध्यक्ष),श्री वेद प्रकाश शर्मा(संभागीय अध्यक्ष),श्री मनीष श्रीवास्तव(संभागीय सचिव),श्री लोकमणी त्रिपाठी(संभागीय महामंत्री),श्री रामसुख नापित (जिलाध्यक्ष),श्री,अजय मिश्रा(जिला सचिव),श्री प्रमोद सोनी(जिला महामंत्री ,श्री शमीम खान,लाखेराम ध्रुव ,श्रीमती देवमती कुर्रे,एवँ समस्त वनकर्मचारी रतनपुर वनपरिक्षेत्र की उपस्थिति में प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी रतनपुर के द्वारा वनकर्मचारियो के साथ अभद्र व्यवहार करना ,बिना कोई कारण के वनकर्मचारियो को प्रताड़ित करना,लंबित मजदूरी भुगतान नहीं करने के कारण आज सभी वनकर्मचारी रतनपुर वनपरिक्षेत्र के वनकर्मचारियो द्वारा छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ के सामने अपनी समस्याओं को रखा गया ! सभी वनकर्मचारियो वनपरिक्षेत्र रतनपुर के कर्मचारियों द्वारा एक स्वर में कहा गया कि जब तक प्रभारी अधिकारी वनपरिक्षेत्र रतनपुर श्री सुनीत साहू को रतनपुर वनपरिक्षेत्र से हटाया नही जाएगा तब तक हम कार्य नही करेंगे ,यह प्रस्ताव संघ के सामने रखा गया, ! छत्तीसगढ़ वनकर्मचारी संघ के पदाधिकारी वनकर्मचारीयों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुनकर यह निर्णय लिया गया कि रतनपुर के प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री सुनीत साहू को उनके मूल पदस्थापना अनुसंधान एवँ विस्तार कार्यालय में वापस भेजने हेतु सोमवार 16/01/2023 को वनमंडलाधिकारी बिलासपुर एवँ मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर को ज्ञापन सौपने जाएंगे ! प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी श्री सुनीत साहू को यदि रतनपुर वनपरिक्षेत्र से हटाया नही जाएगा और निलंबित वनरक्षक को यदि बहाल नही किया जाता है तो चरण बद्ध आंदोलन रेंज मुख्यालय रतनपुर से प्रारंभ 23/01/2023 से किया जावेगा।
