बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की जनता सहित जनप्रतिनिधियों के मन मे धर्म, कर्म और आस्था का विशेष महत्व है और जहाँ कहीं भी इस तरह का आयोजन होता है वहाँ स्वमेव श्रवण के लिये उपस्थित हो जाते है।वार्ड नं.6 बिलासपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का आनन्द ले रहे हैं।

इसी क्रम में पार्षद विजय यादव के आतिथ्य में बतौर मुख्यातिथि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ के ऋचा जोगी और प्रशान्त त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ आयोजन स्थल पहुंचे। वेद व्यास पीठ को प्रणाम कर श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द लिया।यहां अमर कृष्ण जी महाराज द्वारा सुदामा चरित्र राजा परीक्षित मोक्ष होली उत्सव कथा का वर्णन किया गया,कथा श्रवण कर परम श्रद्धेय व्याश जी महाराज अमर कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सर्वजन के सुख समृद्धि की कामना किये।

जनता कांग्रेस नेता ऋचा जोगी ने कहा कि मैने भगवान से मन वचन और कर्म से जनता की सेवा का आशीर्वाद मांगा है। मुझे खुशी है कि श्रीमद्धभागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर गीता पाठ श्रवण करने पहुचे नेताओ में पंकज त्रिपाठी, प्रवीन ठाकुर, राजू सोनकर, अकाश कछुवाहा, बिज्जू, गजेन्द्र साहू, गुड्डा साहु, हेमंत, बजरंग सारथी, शत्रुहन वर्मा, आदित्य यादव, राजा भोसले, अमितेश तिवारी, दीपांशु वस्त्राकार सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहें ।

You missed