Anganwadi workers strike in Raipur: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं और सहायिकाएं हड़ताल में शामिल हैं

।यहां लगभग 1 लाख कार्यकर्ता और सहायिकाएं हड़ताल में एकजुट होकर मानदेय में वृध्दि समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं
23 जनवरी से हड़ताल कर रही प्रदेशभर के 46660 आंगनबाड़ी और 6548 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता व सहायिकाएं के हड़ताल की वजह से राष्ट्रीय महापर्व पर आंगनबाड़ी केन्दों में सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल , छत्तीसगढ़ के वर्तमान राज्य सरकार ने चुनावी वादे में सरकार आने पर उनका नर्सरी शिक्षक पद पर उन्नयन और कलेक्टर दर पर मानदेय की घोषणा की थी, लेकिन चार साल बाद भी वह पूरी नहीं हुई।
देखा जाये तो आंगनबाड़ियों में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गतिविधिया पूरे साल के 12 माह संचालित होता हैं इसमे छोटे गरीब बच्चों को गर्म भोजन गर्भवती महिलाओं को केयर सहित दर्जनों जनउपयोगी विविध जरूरी आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों में ही संचालित किया जाता है ऐसे में एक नर्सरी शिक्षक से इनका कार्य किसी रूप में कम नही है ।फिर भी सरकार के द्वारा इनकी माँग पूरी नही करना वह भी अपने किये वादे पर खरा नही उतारना इन आंगनबाड़ी में कार्य करने वालों के साथ पक्षपात है। ऐसे में इन लाखों की संख्या में इन आंगनबाडी में कार्य कर रहे कार्यकर्ता और सहायिका वर्तमान राज्य सरकार के लिए परेशानी का सबब हो सकते है।


