कोटा विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत गौरेला में भाजपा विधायक प्रत्यासी प्रबल प्रताप जूदेव का  धुँवाधार जनसपंर्क

बिलासपुर/ कोटा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी  का धुँवाधार जनसंपर्क जारी है वही इन्हें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है वही हर वर्ग  इन्हें जिताने का और विधायक के रूप में अभी से स्वीकार कर रहे हैं 

आज इन्होने  कोटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गौरेला में सघन जनसंपर्क किये उन्होंने जनता से केन्द्र की योजनाओं को लेकर जानकारी दी इन्होंने बताया कि कांग्रेस अब तक केवल लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य करती रही हैं I केन्द्र की योजनाओं का भी अपना नाम लेकर लाभ लेती हैं भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव ने अपने छेत्र में जनसम्पर्क कर लोगो से मतदान की अपील कर भाजपा के  पक्ष में वोट करने की मांग की तो वही लोगों ने जनसम्पर्क का समर्थन करते हुए जिताने की उम्मीद भी जताई है।

You missed