आम आदमी पार्टी विधायक प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा जन समर्थन …झूठे वादे करके जनता को छलने वालो को से रहे सतर्क…डॉ. उज्वला कराडे

विगत कई वर्षों से यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकार है जो आज तक सिर्फ और सिर्फ लोगों को झूठे वादे करके छला है

बिलासपुर।आम आदमी पार्टी के बिलासपुर विधायक प्रत्याशी डॉ उज्वला कराडे के द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से लगातार विभिन्न क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर मांग रहे आशीर्वाद।
बिलासपुर विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी डॉ उज्वला कराडे ने तारबाहर में जनसंपर्क के दौरान कहा कि शहर के सभी क्षेत्र और पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार, महिलाओं में असुरक्षा एवं क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। विगत कई वर्षों से यहां भाजपा और कांग्रेस की सरकार है जो आज तक सिर्फ और सिर्फ लोगों को झूठे वादे करके छला है। यहां पर आम जन गरीब मजदूर आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं , डॉ उज्वला ने बताया कि हमारे द्वारा जनसंपर्क कर शहर की आम जनो को अपनी पार्टी की चलित योजनाओ की जानकारी दे रहे हैं। जिससे लोगों में पार्टी के प्रति विश्वास और उम्मीद का वातावरण बन रहा है। निश्चित ही जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है उससे लोग बहुत उत्साहित है। जनता हमे अगर भरोसा और विश्वास के साथ सेवा का अवसर देती हैं तो हम उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे। आज जनसंपर्क में तारबाहर क्षेत्रवासियों का पूरा समर्थन मिला , जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
