प्रिमियर एकेडमी नीट में 80 छात्रों ने सफलता का फ़हराया परचम ..प्रतियोगी परीक्षा में संभाग और छत्तीसगढ़ के बच्चों को आगे से आगे ले जाकर देश के लेबल पर प्रतिनिधित्व करा सके -जयेश गुम्बर

बिलासपुर/ प्रिमियर अकेडमी के छात्रों ने इस वर्ष भी नीट में परचम फहराया है ,संस्थान से इस वर्ष 80 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है जिसमें से 40 छात्रों ने एमबीबीएस के लिए योग्यता प्राप्त की है ,शहर के पुराने हाईकोर्ट रोड स्थित प्रीमीयर अकैडमी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों का सफलता लगातार जारी है । आज एमबीबीएस के लिए चयनित छात्रों का सम्मान बिलासपुर के तिफरा स्थित मोटल बिलासपुर सिटी में किया गया, साथ ही शिक्षकों और अतिथियों को भी मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया ।

शहर की अग्रणी कोचिंग संस्थान प्रीमियर एकेडमी ने पुनः एक बार NEET में अपने सफलता के क्रम को दोहराया है। विगत वर्ष में वर्गवार रैंक के आधार पर इस वर्ष NEET 2024 में संस्था के 50 से अधिक छात्रों का चयन MBBS कोर्स के लिए संभावित है। इसके साथ ही 80 से अधिक छात्रों का MBBS सहित अन्य मेडिकल कोर्स के लिए चयन होने की निश्चित संभावना है।

संस्था के फाउन्डेशन प्रोग्राम के छात्र सैनी रंजन दास ने 720 में 710 अंक प्राप्त कर शहर के साथ संस्था का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही आशुतोष शर्मा ने भी 710 अंक हासिल किए जो कि टेस्ट सीरीज के छात्र थे। छात्रा गुनगुन सिंह 683, लोकेश जायसवाल 638, महेन्द्र नायक 625, ऋषि
शेखर पाण्डेय 603, इशान शर्मा 593, आदित्य कुरें 593, मो. नदीम 591 एस. मीनल 583 का सर्वश्रेष्ठ शहर के साथ साथ संस्था का गौरव बढाया है। इनके अलावा संस्था के 40 अन्य छात्रो ने भी अपने अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ रैंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है।संस्था के संदर्भ में सुरेन्द्र गुम्बर ने बताया कि आज के इस गरिमामय सम्मान कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावकों का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम की विशेषता यह भी रही कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ उसे मैंने सार्थक होते देखा ।वही प्रीमियर एकेडमी के डायरेक्टर रणित गुम्बर ने कहा कि आज का यह सम्मान समारोह नीट के सक्सेस स्टोरी इवेंट रखा गया है शहर ही नही बिलासपुर संभाग में जो नीट में सलेक्शन देने वाली एक मात्र संस्था है इस वर्ष हमने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े है और इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है ।वही संस्था के जयेश गुम्बर डायरेक्टर प्रिमियर एकेडमी ने बताया कि संस्था को बच्चों के इतने बड़े सफलता पर गर्व हुआ है उन्होंने आगे कहा कि अब बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा ,प्रिमियर एकेडमी अपने नाम के अनुरूप बच्चों के भविष्य को सवारने में एक अग्रणी भूमिका निभाई है संस्था में मेडिकल, इंजीनियरिंग ,सीओटी के अलावा इस वर्ष यूपीएससी ,सिजीपीएससी की भी शुरुआत करने जा रहे है प्रतियोगी परीक्षा में संभाग और छत्तीसगढ़ के बच्चों को आगे से आगे ले जाकर देश के लेबल पर प्रतिनिधित्व करा सके ।और सभी बच्चें छत्तीसगढ़ का नाम देश में रोशन कर सके ।
देखा जा रहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रिमियर एकेडमी एक प्रतिष्ठित और जाना पहचाना नाम है। यंहा के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीट परीक्षा में अपना परचम फहराया है ।इस वर्ष भी छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अकेडमी सहित शहर का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षित शिक्षक पर्याप्त गाइडेंस, स्टाफ का सहयोग सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होने के चलते विद्यार्थी एकेडमी की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यहां की पढ़ाई व्यवस्था भी उच्च स्तरीय है, डाउट क्लास के जरिए छात्रों की समस्या का निदान किया जाता है ।छात्रों का कहना है कि यहां हमें वह सारी सुविधा मिलती है जिसकी आस लेकर हमने प्रवेश लिया है।
