संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए शासन प्रशासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा…आजीवन सदस्यता दी जाएगी शुरू करेंगे ई- पोर्टलः कमल सोनी

बिलासपुर /प्रदेश सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव 23 जून को सपन्न हुआ। बिलासपुर के कमल सोनी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि प्रदेश सराफा एसोसिएशन के सदस्यों को आजीवन सदस्यता देगें, ई पोर्टल शुरू किया जाएगा, भूमि, कार्यालय सहित सराफा व्यापारियों की अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखकर सुचारू रूप से कार्य किया जाएगा। पूर्व की कार्यकारिणी में सदस्यता शुल्क नहीं पटाने को लेकर सदस्यता समाप्त कर दी जाती थी, उस नियम को बंद करके अब आजीवन सदस्यता दिलाई जाएगी। कारोबार एवं संघ के लोगों की सुविधा प्रदान करने वार्षिक सम्मेलन सहित अन्य कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि समस्याओं को लेकर
शासन-प्रशासन से सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे, छोटे वर्ग के व्यापारी जो शासन-प्रशासन से अपनी समस्याओं को अवगत नहीं करा पाते उनके लिए सेतु का काम करेंगे। चोरी, उठाईगिरी, अकारण प्रकरण आदि दर्ज किए जाने को लेकर सहयोग करेंगे। सराफा व्यापारियों को पुख्ता प्रमाण पत्र, आईकार्ड आदि की व्यवस्था के लिए ई-पोर्टल का निर्माण किया जा रहा, जिसमें सूचीबद्ध कर सदस्यता क्रमांक आदि दिया जाएगा। व्यापारियों की सुविधा को लेकर उन्होंने कहा कि सराफा भवन का निर्माण राजधानी में किया जाएगा, जो प्रदेश के सभी सदस्यों के लिए रहेगा, जिसे व्यापारिक एवं अन्य प्रयोजनों के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता यही रहेगी कि उनके संकल्प पत्र के अनुसार रायपुर में सराफा कार्यालय खोला गया है, जिसका चुनाव के दिन की विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्यालय रहेगा जहां सभी सराफा व्यापारियों की समस्याओं के लिए संपर्क केन्द्र का काम करेगा। इसके अलावा सराफा भवन के लिए भूमि चयन एवं अन्य कार्य हेतु कमेटी गठित कर ली गई है और भूमि चयन करने का कार्य चल रहा है।
