सरपंची का चढ़ा रौब ,गाँव के महिला का जुताई खेत पर कब्जा करके लगा दिया फसल …मामला सीपत थानांतर्गत

बिलासपुर / गाँव का रक्षक ही भक्षक बन जाये तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामवासियों पर कितना ज्यादती करता होगा ,मामला सीपत थाने ग्राम सीपत का है बुजुर्ग महिला ने इस संदर्भ में कलेक्टर, आईजी,एव एस पी से न्याय की गुहार लगाई है ,इसमें घासीन बाई पति जागेश्वर प्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी सीपत ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि ग्राम पंचायत भिलमी में प,ह,न,05 में स्थित ख, न,33 कुल रकबा 6.1920 हे, भूमि राजस्व रिकॉर्ड में मेरे स्वंय के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है वही कुल खसरा भूमि में से 4 एकड़ को मैने हिस्से का अपने मामा लंबरदार तिरिथ राम की सहमति से पूछकर अपनी गुजर बसर के लिए धान बोने के लिये जोताई कराई थी जिसमें मुझे 20-25 हजार रुपये लागत लग गये थे ,वही मेरी जुताई के पश्चात खेत के बगल में तत्कालीन सरपंच कुशल वर्मा पिता खोरबहरा वर्मा निवासी भिलमी ने मेरी अनुमति एवं मेरी जानकारी बैगर बलपूर्वक मेरी जोताई गई खेत मे फ़सल बो दिया है और जब मैंने सरपंच कुशल वर्मा के पास गईं तब उसने सरपंची का रौब दिखाते बोलने लगा कि  मुझे जिससे पूछना था पूछ लिया है और अब तुम्हे जहा जाना है जावो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है मेरा  थाना पुलिस सबसे संबंध है । इस तरह के जवाब से मैं परेशान होकर सीपत थाने में 12-07-2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई है वही थाने वाले ने दूसरे दिन सुबह आने की बात कही पर आज दिनांक तक नही आये हैं उधर सरपंच मेरी भूमि को कब्जा किया हुआ है जिस वजह से आज मुझे मजबूरी वश बिलासपुर आकर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिरीक्षक को न्याय की उम्मीद में आवेदन देकर निवेदन किया है वही महिला ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीपत थाने में फोन के माध्यम से कार्यवाही के लिए बोला गया है ।
वही पीड़ित महिला ने निवेदन किया है कि जल्द ही मेरी परेशानी पर बड़े अफसरों का ध्यान आकर्षित करते हुये सरपंच पद का दुरुपयोग करने वाले कुशल वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकलोगों को सरपंची का रौब से मुक्ति मिल सके।

You missed