छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने निर्विरोध रूप से प्रदेशाध्यक्ष शिशुपाल शोरी एवं प्रांताध्यक्ष  श्रीमती वंदना उइके को बनाया …पंजीयन क्रमांक 4230 का चुनाव संपन्न

बिलासपुर। विगत दिनों रायपुर में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज संगठन पंजीयन क्रमांक 4230 का चुनाव का आयोजन किया गया ,चुनाव में प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज  भारी संख्या में उपस्थित हुए।

वही चुनाव को लेकर उपस्थित सभा द्वारा निर्विरोध रूप से प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सर्वश्री शिशुपाल शोरी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजाराम तोडेंम, महासचिव श्री एम आर ठाकुर, प्रांताध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमती वंदना उइके, कोषाध्यक्ष श्री फूलसिंह नेताम,प्रांताध्यक्ष युवा प्रभाग श्री कुन्दन सिंह ठाकुर,सचिव श्री डी आर सिंह, श्री जगदीश राम चौरसिया को निर्वाचित किया गया। निर्वाचन पश्चात समाज के लोगों ने भारी गर्म जोशी के साथ सभी नवीन प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का रंग गुलाल,फूलमाला व पीला अक्षत से स्वागत किया।।इस चुनाव से छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासी समाज अपने को प्रफुल्लित व गौरवान्वित महसूस कर  रहे हैं।

You missed