प्रदेश सराफा एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह 17 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आमा नाका रायपुर में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद, विशिष्ट अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री, विशेष अतिथि अमर अग्रवाल विधायक, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। हाईकोर्ट के अधिवक्ता के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी को अध्यक्ष एवं महासचिव प्रकाश गोलछा, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन को शपथ दिलाया गया। इस दौरान पूरे प्रदेश के 33 जिलों के प्रतिनिधि 91 एसोसिएशन के पदाधिकारी, पांच संभाग प्रमुख, 33 जिला प्रमुख एवं प्रदेशके सभी क्षेत्रा के सराफा व्यापारी बंधु उपस्थित थे।इस अवसर पर सांसद बृजमोहन ने कहा कि देश और प्रदेश का विकास में स्वर्णकार सराफा व्यापारियों का बहुत – अहम योगदान है जिससे हमारे प्रदेश की उन्नति हो रही है। अभी तक सिर्फ रायपुर से ही अध्यक्ष हुआ करते थे, इस बार बिलासपुर से सराफा अध्यक्ष चुने गए हैं,

इसके लिए बधाई दी। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कितना अच्छा संजोग है कि आप लोग लक्ष्मी पुत्रा हैं और गृह लक्ष्मी को खुश करने के आभूषण से सुशोभित माता लक्ष्मी का पुष्प कमल है और आज कमल सोनी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सराफा को सुशोभित कर रहे हैं। अमर अग्रवाल ने कहा कि सराफा व्यापारी के अलावा अन्य लोगों का भी व्यापार सराफा से जुड़े होने के कारण सभी की परचेसिंग पावर बढ़ रहा है और व्यापार में वृद्धि राज्य बनने से 10 गुना हो गई है। अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि स्वर्णकार व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए स्वर्णकार शिल्प बोर्ड बनना चाहिए जिसमें शासन को इसके लिए पहल करने अपील की गई। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रकाश गोलछा ने किया। कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कानूगा, पवन अग्रवाल, प्रदीप घोरपड़े, उपाध्यक्ष तरुण मूंदड़ा, ऋषभ छाजेड़, महेंद्र भंसाली, रामकुमार सोनी, महेंद्र सोनी राजाराम जाधव, सह सचिव मनोज अग्रवाल, अनिल कुचेरिया, सतीश सूर्यवंशी, राजू सोनी, आशीष अग्रवाल, सजन सोनी, युवराज सांखला, प्रिंस सोनी, सहकोषाध्यक्ष अनुभव गोलछा, संगठन मंत्री सुनील सोनी, सह संगठन मंत्री डीएम सोनी, नवनाथ एवले जोन प्रभारी परशुराम सोनी, मनोज बैद उपस्थित थे।
