छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला स्तरीय पदाधिकारी चुनाव/मनोनयन 27 जुलाई को..पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना उइके

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बिलासपुर पंजीयन क्रमांक 4230 का जिला स्तरीय पदाधिकारी चुनाव/मनोनयन के लिए आम सभा का आयोजन दिनाँक 27/07/2024 दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से अशोक नगर स्थित गोंडवाना भवन सरकंडा में किया जाना है उक्त सूचना आदिवासी समाज  को सादर सूचनार्थ हैं।।इस चुनाव हेतु प्रांतीय स्तर से पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती वंदना उइके प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग को नियुक्त किया गया है ।।

You missed