भक्तकंवर राम नगर 20 को सामान्य वर्ग करने को लेकर वार्डवासियों ने निगम समेत कलेक्टर को दिया ज्ञापन …परिसीमन पर आपत्ति

बिलासपुर / भक्तकंवर राम नगर ,सिंधी कॉलोनी वार्ड क्र, 20 को यहाँ के स्थानीय निवासियों ने सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित करने को लेकर नगर निगम समेत कांग्रेस कमेटी को ज्ञापन सौंपा है इस संदर्भ में वार्ड के वरिष्ठ पत्रकार एवं निवासी मोहन लाल मदवानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यहाँ जो परिसीमन किया गया है वह गलत तरीके से है चुकि यहाँ सामान्य वर्ग की जनसंख्या 2 तिहाई से अधिक है उन्होंने बताया कि यहाँ सिंधी समाज की संख्या बहुतायत है।
यहां के कई वोटरों के नाम यहां के तीन तीन मोहल्लों में दर्ज है जिसका नाम काटने के लिए कलेक्टर की जानकारी और संज्ञान में लेने कहा गया है ,साथ ही बताया गया है कि पार्षद का जनसंपर्क पूरे वार्ड में नही हो पाता है जिस वजह से संबंधित पार्टी को नुकसान हो सकता है ।
इसमें सिंधी कॉलोनी के लोगों समेत मोहन मदवानी ने कहा कि निगम प्रशासन गलत तरीके से परिसीमन नही करे वही भक्तकंवर राम नगर ,सिंधी कॉलोनी वार्ड क्र, 20 को शासन के नियमानुसार सामान्य वर्ग के जनसंख्7या को देखते हुए वार्ड के विकास और जनहित में सामान्य किया जाये ।
