अखण्ड नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन ग्राम सेलर में.. उमड़ रहा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बिलासपुर / “”अब श्रीराम कथा अति पावनि। सदा सुखद दुखपुंज नसावनि ।। सादर तात सुनावहु मोही। बार-बार बिनवउँ प्रभु तोही ।।
मटियारी बेलतरा मार्ग पर मटियारी से 6 कि.मी. पर पश्चिम दिशा में स्थित है। ग्राम-सेलर में अखण्ड नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन 4 नवंबर 2024 से किया जा रहा है ,कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक भक्तों ने बताया यहाँ विगत 79 वर्षों से निरंतर यह आयोजन जारी है आयोजित कार्यक्रम में मानस मण्डली (हिन्दु समाज) अखिल ब्रह्माण्ड नियंमा अखण्ड नवाह्न परायण यज्ञ (मानसगान एवं प्रवचन) का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम ,कार्तिक शुक्ल पक्ष-तृतीया, सोमवार 04.11.2024 यज्ञ समापन, चंढ़ोत्री, जलयात्रा कार्तिक शुक्ल पक्ष-त्रयोदशी, बुधवार 13.11.2024 उत्तरांग कर्म कार्तिक शुक्ल पक्ष-त्रयोदशी, गुरुवार 14.11.2024 है अखण्ड नवाह्न परायण यज्ञ का आयोजन समस्त ग्राम वासी सेलर के द्वारा किया जा रहा है।वही सेलर ग्रामवासी आयोजकों ने अखण्ड नवाह्न परायण यज्ञ का रसपान करने और जीवन का लाभ लेने जनजन को आमंत्रित किया है ।
