डीजिटल तकनीकि का उपयोग प्रलोभन से दूर रहकर सूझ-बूझ से करें – एस.पी. रजनीश सिंह*


सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय से सायबर की पाठशाला का शुभारंभ
बिलासपुर, नगर के प्रतिष्ठित सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जिला पुलिस विभाग एवं सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान मे जिला पुलिस द्वारा नियोजित सायबर की पाठशाला का आज शुभारंभ हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधिक्षक श्री रजनीश सिंह रहें तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री नीरज चंद्राकर, श्रीमती अर्चना झा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा त्रिवेदी सीएसपी पूजा कुमारी सीएसपी उमेश गुप्ता एवं डॉ. संजय दुबे अध्यक्ष शासी निकाय रहें।


इस साप्ताहिक पाठशाला का शुभारंभ करते हुए जिला पुलिस अधिक्षक श्री रजनीश ने बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, समाज सेवियों, नगर के समस्त थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सायबर अपराध डिजिटल युग की एक गंभीर चुनौती है। आज के डिजिटल युग में इंटरनेट और तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। वहां इसने अपराधियोेें के लिए रास्ते भी खोल दिये हैं। इन अपराधों को सायबर अपराध कहा जाता है। सायबर अधराध किसी भी ऐसे कृत्य को दर्शाता है जो कम्प्यूटर, इंटरनेट या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग करके किया जाता है जिसका उद्देश्य किसी व्यक्ति या संगठन को नुकसान पहुंचाना होता है। हैकिंग, मालवेयर, फिशिंग, सायबर धोखाधड़ी, सायबर बुलिंग, चाइल्ड पोर्नग्राफी इसके उदाहरण हैं। इस अपराध से सुरक्षित रहने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना जरूरी है। इसलिए जिला पुलिस विभाग के द्वारा सायबर की साप्ताहिक पाठशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। डिजिटल तकनीक का उपयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहने एवं प्रलोभन मे ना फसने की आवश्यकता है। एक अच्छे सुरक्षा के लिए पासवर्ड सुरक्षित इंटरनेट, घटना की रिपोर्टिंग अत्यन्त आवश्यक है।
आई.पी.एस. श्री उमेश कुमार गुप्ता ने सायबर अपराध से बचने के लिए पावर प्वाइंट के माध्यम से बड़े सरल एवं सुबोध तरीके से उपस्थित गणमान्य नागरिकों को जानकारी प्रदान किये। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के विभिन्न NGO के प्रतिनिधि के साथ-साथ चेतन जागरूकता कार्यक्रम से जुड़े हुए विभिन्न संस्थाओं के सामान्य सदस्य गण भी उपस्थित थे कमल छाबड़ा जी चंचल सलूजा जी रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीन से पायल लाठ जी ब्रह्माकुमारी से दीदी भी उपस्थित थी इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के शासी.निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे एवं उपस्थित प्राध्यापकों ने किया।

You missed